आज श्री मोहन गौशाला दांता बाड़मेर मे 1008 महंत श्री प्रताप पुरी जी महाराज जी के गुरूकुल झझर हरियाणा में सहपाठी रहे पंतजली के डारेक्टर श्री यशदेव जी शास्त्री और उनके साथ पधारे फकड़नाथ बाबा जी और प्रवीण जी गहलोत द्वारा श्री सरूपसिंह सोढा बसरा द्वारा लगाये सौर उर्जा से चालित सौलर पम्प का उद्घघाटन करके गौवंश के लिए शुद्ध शीतल पेय की व्यवस्था का शुभारम्भ किया फक्कड़ बाबा जी ने कहा कि हमारा सोभाग्य इतना तेज है कि गौमाता के लिए इस कार्य को करने का अवसर प्राप्त हुआ श्री यशदेव जी शास्त्री जी ने पुरे गौशाला परिसर का भ्रमण करते हुए कहा की यहा थारपारकर गौवंश देखने लायक है मे आह्वान करता हूँ कि हर इंसान के घर गौसेवा होनी चाहिये जिससे हम पर भारी विपदा भंयकर संकट को टालने की शक्ति गौमाता में हर समय विद्यमान होती है गौसेवा से बढकर अन्य कोई सेवा नही है बापजी पूज्य प्रताप पुरी जी महाराज जी ने फरमाया गौसेवा और अपने माता पिता की सेवा से हमारा जीवन सफलता की सिढीया छुयेगा और हमारा भूत और भविष्य मे संकटों से निजात मिलेगी और श्री इंडस्टरीज पंतजली पशुआहार केन्द्र जोधपुर से दौ सौ कट्टे पंतजली पशुआहार गौवंश को जिमने हेतु भेट किये सभी का माल्या अर्पण और दुप्पटा पहनाकर स्वागत सत्कार किया और विश्व शांति यज्ञ में आहुंतिया देकर देश और विश्व में सुख शांति की कामना की, इस कार्यक्रम में जितेन्द्र देव शास्त्री, पुराराम पंवार, उम्मेदाराम मिठडी़, खेमाराम आर्य, विकास जी, लालसिह, पोकरराम जागिड़, मांगीलाल बोथरा, शुभम, पुनमपुरी, मदन देवासी, सवाई सिह, पेमाराम भंडारी, भगाराम, हरचंद जी, नागजी, परागा, मांगी लाल, गुलाबसिह धांधु और कई गौभक्त रहे मौजूद |