सक्रांति के पावन त्योहार पर गवालो के लिये भोजन प्रसाद का भव्य आयोजन हुआ

श्री मोहन गौशाला दांता बाड़मेर में आज दिनांक 14.1.2021 मकर सक्रांति के पावन त्योहार पर बापजी 1008 महंत श्री प्रताप पुरी महाराज और महंत 1008 श्री नारायणपुरी महाराज बापजी के सानिध्य में गौवंश की सेवा और गवालो के लिये भोजन प्रसाद का भव्य आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में गौभक्तो ने बढचढ कर दान पुण्य किया गौशाला के अध्यक्ष श्री रतनलाल जी वडेरा पुरे परिवार ने गौवंश को गुड़ और गवालो को भोजन और सभी गवालों के लिये कपड़े बाटे, गौशाला के ट्रस्टी श्री उम्मेदाराम ठेकेदार और उनके माता जी, श्री पन्नाराम जी, श्री लक्ष्मण जी प्रजापत पुरा परिवार मिठडी़ और श्री राहुल जी सूद एसोसियशन जसाई, श्री नरेश जी गुलाटी जसाई, श्री धनसिह, श्री गंगाराम जी, जसाई आप सम्पुर्ण श्री बापजी मोहनपुरी युवा मण्डल ग्रूप की और से सभी गौवंश हेतु लाफसी और गवालो हेतु भोजन, और श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री ओकारसिंह जी के सानिध्य में पुरे समाज ने 40 गाड़ीया पुर्व मे भेट की और आज गौशाला के ट्रस्टी श्री जयराम जी पुत्र श्री सवाईराम जी दईया डागरी की तरफ से दो गाड़ी मुगफली चारा की भेट की वो प्राप्त हुई, रघुवीरसिह तामलोर, व उनके साथ पधारे अतिथिगणो ने गुड़, हराचारा गौवंश को जिमाया, एक गाड़ी हराचारा श्री राजू जी, सूरज पुत्र श्री बाबुलाल माली जी परिवार ने, एक गाड़ी श्री भेरूसिंह, महेन्द्र सिंह पुत्र श्री सताराम जी गौरसिया परिवार ने, एक गाड़ी श्री गौतम जी सेठिया और श्री कैलाश जी पुत्र श्री घनश्याम जी खत्री सुपारी वाले परिवारो ने, और श्री इन्द्र जी पुरोहित और बलदेव जी माहेश्वरी के साथ पधारी बहीने स्वरूपी जागीड़, भारती, हेतल माहेश्वरी, दिव्या भाटी, ने 30 कम्बले बाटी और अग्रवाल महिला मण्डल ने हरा चारा गुड़ गौवंश को जीमाया और सभी ने विश्व शांति यज्ञ में आहुतियां देकर देश विश्व में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की और बापजी से आशीर्वाद प्राप्त किया इस कार्यक्रम में गौशाला पुरा ट्रस्टमण्ल रहा मौजूद श्री जितेन्द्र देव शास्त्री, श्री पोकर जी जागिड़, पेमाराम, मांगीलाल कटारिया, गुलाब सिंह धाँधु और कई गौभक्त और बापजी के अनन्य शिष्य गण मौजूद रहे पधारे सभी गौभक्तो का सादर आभार और अभिनन्दन🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻👏👏👏👏👏🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️